Chennai Super Kings star Suresh Raina on Saturday became the fourth player in the history of the IPL to play 200 games as he walked in to bat against defending champions Mumbai Indians at the Arun Jaitley Stadium. An integral part of the Chennai outfit, Raina had scored 5489 runs in 199 games before playing his 200th game.
मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अनोखा मुकाम हासिल कर लिया है. आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा केवल 3 ही खिलाड़ी कर सके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 27वां मुकाबला दिल्ली के मैदान पर टूर्नामेंट की 2 सबसे सफल टीमों के बीच खेला जा रहा है.
#SureshRaina #MSDhoni #RohitSharma